दुनिया के विकास के लिए जितने आदमी जरूरी हैं उतनी औरतें भी जरूरी हैं । जिस रफ्तार से औरतों ने धीरे-धीरे हर क्षेत्र में अपनी जगह बनाई है।और सबकी सोच के बंद दरवाजे खोल के खुद की हालत पर जो रौशनी डाल के रौशन किया है। वह वाकई में काबिलियत तारीफ है। अब हर क्षेत्र के रास्ते औरतों के लिए खुलने लगे हैं । अब औरतें भी पीछे नहीं हैं। उन्हें भी अब समाज में बराबरी की नजरों से देखा जाने लगा है।
किसी की नहीं सुनती, अपना रास्ता खुद बनाती हूँ।
जो सोच लिया वही करती हूं

Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है।”
“दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है।”
“जिसने भी खुद को खर्च किया है, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है।”
“या तो आप अपनी Journey में लग जाओ ,नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे।”
सफ़र में मुश्किलें आए ,तो हिम्मत और बढ़ती है.. अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है.. अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दम अक्सर.. ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।”
“चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है, लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है।
शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है।”
“जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता।
महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना, महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं।”
“अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा।
नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि कि सब कुछ संभव है।
ज़िंदगी” की “तपिश” को “सहन” किजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं।

बात कड़वी है पर सच है।
लोग कहते है तुम संघर्ष, करो हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष, की जरुरत ही नहीं पड़ती।
खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है।
अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो.
समय सीमा पर काम खत्म कर लेना काफी नहीं है मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने की अपेक्षा करता हूं ।” धीरूभाई अंबानी
एक मजबूत महिला वह है,
जो रात को रोने के बाद भी अगली सुबह मुस्कुराती रहे
इस जिंदगी में चाहे मुझे धोका मिले या मुझे हार मिले,
चाहे बाथरूम में जाके रोना पढ़े मगर जब भी बहार जाउंगी तो ऐसे जाउंगी जैसे कुछ हुआ ही नहीं
बच्ची हूँ पर दिल की अच्छी हूँ थोड़ी सी ज़िद्दी,
और नखरे वाली हूँ पर बहुत प्यारी हूँ

पगला मेरा Style देखकर होश खो बैठा,
अगर Smile कर दूंगी तो क्या पता क्या हो जाएगा
बहुत ही खुशनसीब होते है वो लड़के,
जिनके फ़ोन में मेरा नंबर Save रहता है
ना तेरी चाहत ना तेरी याद,
अब भाड़ में जा यही तेरी औकात
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य
से पराजय, अहंकार से कठिनाइयाँ
आप इतनी मजबूत महिला बनें, जिससे आपके दुश्मन आपको देख के आश्चर्यचकित करें कि आप दुख में भी कैसे मुस्कुरा रहे है
असाधारण चीजें हमेशा वहां छुपी होती है,
जहां लोग सोच भी नहीं पाते
गर्ल्स शायरी इन हिंदी
मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है
आपकी जिंदगी चाहे कितनी भी बुरी क्यों ना गुज़र रही हो, आपको हर रोज़ सुबह धन्यवाद करना चाहिए कि आपके पास जिंदगी है