20+ breakup motivational quotes in hindi

Breakup Day Status in Hindi: प्यार जीवन का एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता होता है। प्यार सामने वाले इंसान में असीम हिम्मत और भरोसा पैदा करता है। सच्चा प्यार मिल जाए तो जीवन सफल हो जाता है।

जब लोग टूटते हैं, तो वे आहत और उदास महसूस करते हैं। ये अपने पार्टनर के साथ छोड़ने पर भी नाराज होते हैं। ब्रेकअप कोट्स ब्रेकअप के बाद आपकी भावनाओं को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं।

जब चीजें गलत हो जाती हैं, तो अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने के बजाय किसी और को दोष देना आसान हो जाता है। आपको यह भी पता होना चाहिए कि ब्रेकअप करना कभी भी आसान काम नहीं होता है लेकिन इसे पहले से बेहतर तरीके से हैंडल करने के तरीके हैं।

दिल गुमसुम, जुबान खामोश,
ये आँखे आज नम क्यों है,
जो कभी अपना हुआ ही नहीं,
उसे खोने का गम क्यों है.

breakup motivational quotes

मेरी रूह मे ना समाते तो भूल जाते तुझे,
तुम इतना पास ना आते तो भूल जाते तुझे,
ये कहते हुए मेरा तुम से कोई ताल्लुक़ नही,
आँखों मे आँसू ना आते तो भूल जाते तुझे.

मुझे छोडकर वो खुश है, तो शिकायत कैसी,
अब मै उन्हें खुश भी न देखू, तो मोहब्बत कैसी.

कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का,
एक मौका तो देते हमे मनाने का.

नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है,
मैं ख़ुश नहीं हूं मगर देख कर लगेगा नहीं.

मत कर इतनी मोहब्बत ए दिल,
प्यार का दर्द सह ना पायेगा,
टूट जायेगा एक दिन अपनों के हाथ से,
किसने तोडा ये भी किसी से कह ना पायेगा.

बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
ना ही किसी को पाने की चाह.

उसे भी धोका मिलेगा यक़ीन है मुझको,
भरोसा वो भी किसी पर तो कर रहा होगा.

तूने मेरे सच्चे प्यार का इस्तेमाल किया
कुछ टाइम बिताने में,
अब मैं तेरी यादों इस्तेमाल करूंगा
खुद को जिताने में

breakup motivational quotes in hindi

दिल में जगह दो आने वाले को रास्ता दिखा दो जाने का जाने वाले को,
दिल में मत रखो बिल्कुल भी दिल से निकाल फेंको दिल दुखाने वाले को.

किसी ने हमे रुलाया तो क्या बुरा किया,
दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया,
हम तो पहले से ही तनहा थे,
किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया.

यदि कोई इंसान बेपनाह मोहब्बत कर सकता है,
तो नफरत भी कर सकता है क्योंकी,
जब एक खुबसूरत आईना टूटता है,
तो वह एक हथियार बन जाता है.

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालत बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले.

Hindi quotes

जब कोई किसी से बे इम्तिहान प्यार करता है, तो सामने वाले पर भरोसा भी बहुत करता है, लेकिन जब सामने वाला दिल तोड़ देता है, तो दिल में क्या गुजारती है ये उस इंसान से बेहतर कोई नहीं जा सकता है।

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है, तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है !

प्यार और परवाह किसी से मांगी नहीं जाती,
ये वह अनछुए एहसास है जो बताए बिना महसूसकिए जाते हैंजब रिश्ते का एहसास दिल से चला जाता है तो बातों का कोई मतलब ही नहीं रह जाता

” ऐसी याद का क्या फायदा जो तड़पता रहता है और दूर का मन पत्थर रह जाता है “

क्यों आग से जले हम, क्यों कश्ती ले के डूबे हम,
जब टूटना ही हमें है तो भला क्यों उम्मीद लेकर बैठे हम

ऐसे प्यार का क्या मतलब जो वक्त के साथ बदल जाए पर प्यार ऐसे करो के वक्त बदल जाए प्यार नहीं

रिश्ता एतबार का होता है या उम्मीद का टूटने पर उतना ही दुख होता है जितना जुड़ने पर खुशी होती है

“जिसको अपना समझा उसने कभी समझा ही नहीं, वो नासमझ मुझे समझदार बना गई I”

आदतें आज भी वही है जो तुझे ना मंजूर थी, लेकिन जब तुझ पर कुछ लिखता हूँ, थोड़ी तारीफें हो जाती है इस मजबूर की I

धुंधली – धुंधली सी पड़ गई है, हर वो याद जो तुमसे जुड़ी थी, पर भुला नहीं पाया हूँ हर बात, जो तुमने कही थी I

हर याद जिंदगी की भुलाई नहीं जाती
अपनों से दुश्मनी कभी निभाई नहीं जाती,
वो हैं दिल के मेरे इतने करीब, कि दूर जाकर भी उनसे तन्हाई मिटाई नहीं जाती!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नहीं,
तेरी खुशियों की खातिर चुप हैं हम,
पर तू ये न समझना की दर्द चुभता नहीं!

आप उन्हें प्यार कर सकते हैं, उन्हें माफ कर सकते हैं, उनके लिए अच्छी चीजें चाहते हैं… लेकिन फिर भी आगे बढ़ सकते हैं, उनके बिना…!!

जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान अपको रोता हुआ मिले, कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाए रहते हैं।

दुःख तो अपने ही देते हैं,
वर्ना गैरों को क्या पता
हमें तकलीफ़ किस बात से होती है।

एक खूबसूत रिश्ता यूं ही खत्म हो गया
हम मुहब्बत निभाते रह गए और
वो दोस्ती का जाम दे गया।

समेट कर ले जाओ अपने झूठे
वादों के अधूरे किस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर
इनकी जरूरत पड़ेगी!

Leave a Comment